Amazon Prime Day sale 2023: अमेजन की आने वाली प्राइम डे सेल (Prime Day sale) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जो 15-16 जुलाई को अपने आकर्षक ऑफर्स के साथ आने वाली है. लेकिन ई-कॉमर्स दुनिया की दिग्गज कंपनी अमेजन पर शॉपिंग करने से पहले भी साइबर अपराधियों से सावधान रहना चाहिए.
साइबर अपराधी उन कमजोर कस्टमर्स का फायदा उठाते हैं जो बेस्ट प्राइस के चक्कर में प्रोडक्ट को खरीद लेते हैं. साइबर सेफ्टी फर्म, चेक प्वाइंट ने यूजर्स को अमेजन (Amazon) या फ्लिपकार्ट पर हो रहे स्कैम से बचने की सलाह दी है.
साइबर अपराधी फेक अमेजन डोमेन से आपके साथ कोई घोटाला कर सकते हैं. साइबर सिक्योरिटी फर्म ने ऐसे 1,500 नए फेक अमेजन डोमेन को खोजा है जो लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे है. अगर कस्टमर को इन सब धोखाधड़ी से बचना है तो आपको वैलिड अमेजन वेबसाइट पर जाकर
यूआरएल की जांच करनी होगी. इसके साथ ही स्कैम वाले ईमेल और टेक्स्ट मैसेजेस को लेकर भी ध्यान रखने वाली बात है. ऐसे फेक मैसेज शिपिंग से जुड़ी जानकारी, ऑर्डर कन्फर्म करना या अकाउंट से जुड़ी समस्याओं से मिलते-जुलते हैं.
और ऐसे फेक टेक्स्ट मैसेज या लिंक का मकसद यूजर्स के अकाउंट में घुसकर उनके पैसे को पार करना होता है. किसी भी कस्टमर को शॉपिंग करने से पहले सारी डिटेल्स को चेक कर लेना चाहिए.
आज के समय में सतर्कता ही कस्टमर की जेब को बचा सकती है.