अगर आप भी नए फीचर्स के साथ स्मार्टफोन का बेसब्री से वेट कर रहे हैं तो इस जुलाई महीने में आपके इस इंतजार पर ब्रेक लगने वाला है क्योंकि iQOO, Realme, OnePlus, Nothing और Samsung जैसे ब्रैंड्स नए लॉन्च के लिए तैयार हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसी ही फोन्स की लिस्ट बताने जा रहे हैं जो जुलाई 2023 में लॉन्च होने वाले हैं.
iQOO Neo 7 Pro: 2023 में भारत में आने वाला एक शानदार स्मार्टफोन
iQOO Neo 7 Pro जुलाई के पहले हफ्ते में लॉन्च होने वाला है. इस फोन में 6.78-inch FHD+ E5 AMOLED पैनल भी होगा. 120Hz वाले इस फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 chipset इसे बेहद खास बना देता है.
Nothing Phone (2): शानदार फीचर्स से जीत लेगा दिल
11 जुलाई को इंडिया में Nothing Phone (2) लॉन्च होगा जिसमें Snapdragon 8+ Gen 1 SoC है जो यूजर्स को काफी पसंद आने वाला है. समार्टफोन में 12GB RAM है और 256GB की स्टोरेज कैपेसिटी है.
OnePlus Nord Series: स्मार्टफोन में नई क्रांति है ये स्मार्टफोन
5 जुलाई को OnePlus का OnePlus Nord 3, OnePlus Nord CE 3, और OnePlus Nord Buds 2r लॉन्च होंगें. OnePlus Nord 3 में MediaTek Dimensity 9000 chipset इस स्मार्टफोन को Easy to use बना देगा.
Samsung Galaxy M34 5G: मोबाइल मार्केट में एक नई पहल
जुलाई महीने में सैमसंग की मिड रेंज का Galaxy M34 5G लॉन्च होगा, इस फोन में ट्रिपल कैमरा सैटअप, 6.6-inch AMOLED panel और MediaTek Dimensity 1080 chipset इसे बेहद खास बना देगा.
Realme Narzo 60 Series: बेहद शानदार फीचर्स के साथ है अवेलेबल
इसी महीने इंडिया में Realme का नया फोन Narzo 60 Series लॉन्च होगा. 61-degree curvature, .7-inch AMOLED display और 108MP का मेन कैमरा यूजर्स के दिल को भा जाएगा.
Rules Change From 1st July: जुलाई से बढ़ेगा जेब पर और बोझ, हो रहे हैं ये बदलाव