iVOOMi Energy JeetX Electric Scooter: सिंगल चार्ज में 200km की रेंज देने वाला एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आ गया है. इंडियन इलेक्ट्रिक स्कूटर मेकर कंपनी iVOOMi Energy ने अपने नए मॉडल को बाजार में उतारा है. मेड इन इंडिया इस देसी स्कूटर को JeetX नाम दिया गया है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरिएंट में पेश किया गया है. इसमें JeetX और JeetX180 शामिल हैं.
पहले JeetX की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है. JeetX ईको मोड में 100KM की रेंज देता है, जबकि राइडर मोड में 90KM की रेंज मिलती है.
वहीं JeetX180 की बात करें तो इसकी कीमत 1.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. ईको मोड में ये स्कूटर 200KM की रेंज देता है, जबकि स्पोर्ट्स मोड में इसकी रेंज 180KM है. इसकी टॉप स्पीड भी 70 किलोमीटर प्रति घंटा है.
iVOOMi कंपनी के मुताबिक उसके दोनों स्कूटर्स ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) से सर्टिफाइड हैं और ये भारत में बने RTO रजिस्टर्ड हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. आपको इसमें में राइडिंग के दौरान ईको, राइडर और स्पोर्ट्स मोड देखने को मिलता है, जिसको आप अपनी जरूरत के हिसाब से स्विच कर सकते हैं. इसमें आपको कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ रिवर्स गियर और डेस्क ब्रेक भी देखने को मिलती है।
ये भी पढ़ें| Maruti Suzuki Alto K10 का नया अवतार लॉन्च, कम पैसे में धूम मचाने आ गई ये कार