जब भी कहीं पासवर्ड सेट करने की बात आती है तो हम अक्सर ऐसा पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं जो याद रखने में आसान हो. कई बार हम एक ही पासवर्ड को अलग अलग प्लेटफॉर्म्स पर भी इस्तेमाल कर लेते हैं. हमारी इन्ही गलतियों की वजह से हैकर्स बहुत ही आसानी से हमारे पासवर्ड को क्रैक कर लेते हैं.
मोबाइल सिक्योरिटी फर्म Lookout ने 20 ऐसे पासवर्ड की लिस्ट जारी की है जो की बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किये जाते हैं और लोगों को चेताया है की इन पासवर्ड्स को इस्तेमाल करने से बचें.
ये भी पढ़ें: YouTube भारत की GDP में कितना योगदान करता है?
पासवर्ड मैनेजर नॉर्डपास (NordPass) की एक रिपोर्ट के अनुसार एक यूजर लगभग 100 अलग-अलग ऑनलाइन एकाउंट्स के लिए पासवर्ड बनाते हैं. ऐसे में यूजर्स सरल और आसान पासवर्ड बनाना पसंद करते हैं. और कई बार तो एक ही पासवर्ड को बहुत सी जगह पर इस्तेमाल कर लेते हैं. इसी लापरवाही के चलते हैकर्स बड़ी ही आसानी से लोगों के एकाउंट्स को हैक कर लेते हैं.
लिस्ट में जारी हुए 20 पासवर्ड जो डार्कवेब पर उपलब्ध है. अगर आप भी इनमे से कोई पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो तुरंत बदल डालिये