दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से दाखिले शुरू होने जा रहे हैं. पहले कट ऑफ के आधार पर 70 हजार सीटों के लिए 12 से 14 अक्टूबर तक दाखिले होंगे. पहले कट ऑफ में छात्रों के पास एडमिशन लेने के लिए तीन अवसर होंगे. छात्र इस दौरान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एडमिशन करवा सकेंगे और फीस जमा करवाने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर होगी. कोरोना को देखते हुए एडमिशन की सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन ही होंगी. इसके लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाना होगा. इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी की 5 कट ऑफ आएंगी और एंट्रेंस एग्जाम आधारित कोर्स में एडमिशन के लिए 19 अक्टूबर से प्रक्रिया शुरू होगी.