कोरोना की वजह से मार्च से ही बच्चों के स्कूल बंद है, लेकिन UNLOCK 5 के बाद केंद्र सरकार ने ये फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ दिया कि स्कूल खोले जाएं कि नहीं. ऐसे में दिल्ली पेरेंट्स ऐसोसिएशन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर मांग की है कि इस साल स्कूलों को न खोला जाए. ऐसोसिएशन का दावा है कि राजधानी के लगभग ढाई हजार बच्चों के पेरेंट्स से ली गई राय के बाद ये पत्र सीएम केजरीवाल को लिखा गया है. ऐसोसिएशन का कहना है कि सभी पेरेंट्स चाहते हैं कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस एकेडमिक ईयर में कोई भी स्कूल न खोला जाए. वैसे दिल्ली में फिलहाल 31 अक्टूबर तक स्कूल बंद हैं