टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पिछले कई सालों से एक भी ICC टूर्नामेंट ना जीत पाने का जवाब दिया है. एक पत्रकार के सवाल पर रोहित बोले कि हम लोगों के ये बेहतर तरीके से पता है कि हमने क्या जीता है और क्या नहीं.
Ashes में दिखेगा Moeen Ali का जलवा! रिटायर हो चुके इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी ने लिया यू टर्न
रोहित ने कहा कि टीम के प्लेयर्स और कोचिंग स्टाफ का ध्यान इस पर है कि हम इस मैच में कैसे अच्छा कर सकते हैं क्योंकि जो हो चुका है और जो आगे होने वाला है, उसके बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं रह जाता. रोहित बोले कि खिलाड़ियों को पता है कि भारत ने कब जीता है और कब नहीं तो उसके बारे में लगातार सोचते रहना किसी भी सूरत में जायज नहीं है.