Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बड़ा फैसला लेते हुए खेल रत्न के साथ ही अर्जुन अवॉर्ड लौटने का ऐलान कर दिया है. विनेश ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया है.
विनेश ने अपने पोस्ट के साथ लिखा, 'मैं अपना मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड वापस कर रही हूं. इस हालत में पहुंचाने के लिए ताकतवर का बहुत बहुत धन्यवाद.'
संजय सिंह को लगा बड़ा झटका, भारतीय खेल मंत्रालय ने नए WFI को किया निलंबित
बता दें कि कुश्ती महासंघ के चुनाव के कुछ घंटे बाद ही साक्षी मलिक ने संन्यास का ऐलान किया था वहीं बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री अवॉर्ड वापस करने की घोषणा की थी.