4 मार्च से शुरू हो रहे विमेंस आईपीएल के पहले सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर को कप्तान नियुक्त किया है. भारतीय कप्तान को ऑक्शन को मुंबई ने 1.8 करोड़ की बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल किया था.
IND vs AUS: बड़ी टीमों के खिलाफ रन बनाने के लिए तरसे चेतेश्वर पुजारा, भूलने वाले हैं आंकड़े
हाल ही में 150 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वालीं हरमनप्रीत के पास कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है. इसके साथ ही बतौर बल्लेबाज भी हरमन को यह फॉर्मेट बेहद रास आता है. मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट के पहले मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 4 मार्च को मैदान पर उतरना है.