ग्रेस हैरिस और सोफिया एक्लेस्टोन के बीच हुई अटूट अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया.
हैरिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 59 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि एक्लेस्टोन भी 12 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद लौटीं. इन दोनों के अलावा किरण नवगिरे ने भी 53 रनों की शानदार पारी खेली. गेंदबाजी में किम गार्थ ने पांच विकेट झटके.
इससे पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी गुजरात की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर से हरलीन देओल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 46 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, एश्ले गार्डनर ने 25 और मेघना ने 24 रनों का योगदान दिया.गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा और एक्लीस्टोन ने दो-दो विकेट झटके.