World Cup 2023: श्रीलंका टीम के लिए कुछ भी सही नहीं चल रहा है. वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन करने वाली श्रीलंकाई टीम को अब एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, श्रीलंका के खेल मंत्रालय ने पूरे क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर दिया है.
श्रीलंका क्रिकेट के सचिव और बोर्ड के दूसरे सबसे बड़े अधिकारी मोहन डी सिल्वा ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने यह कदम उठाया है. क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त करने के बाद पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा की अध्यक्षता में एक अंतरिम सात सदस्यीय समिति नियुक्त की है. जिसमे सुप्रीम कोर्ट के दो रिटायर्ड जज भी शामिल होंगे.
Kusal Mendis ने Virat Kohli को 49वें वनडे शतक पर बधाई देने से किया साफ इनकार, देखें Video
बता दें कि भारत ने श्रीलंका को इस वर्ल्ड कप में 302 रनों के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी थी. जिसके बाद से देश में हंगामा मचा हुआ है. इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने अबतक कुल 7 मुकाबले खेले है. जिसमे से टीम को महज 2 ही मुकाबलों में जीत मिल पाई हैं. इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर होने की कगार पर खड़ी है. ऐसे में अब पूरे बोर्ड का बर्खास्त किया जाना टीम के लिए बड़ा झटका है.