भारत की महिला मुक्केबाज नीतू घंघास ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में इतिहास रच दिया है. उन्होंने शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में मंगोलिया की खिलाड़ी को 5-0 से हराकर गोल्ड पर कब्जा जमाया.
Nitu ने बढ़ाया मान! भारत के लिए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में पक्का किया पहला पदक
बड़ी बात यह है कि नीतू पहले प्रयास में ही वर्ल्ड चैम्पियन बन गई हैं. नीतू ने आक्रामक शुरूआत की, पहले राउंड में भिवानी की मुक्केबाज 5-0 से आगे थी. दूसरे राउंड में उन्होंने दनादन सीधे मुक्के जड़े. मंगोलिया की बॉक्सर ने जब जवाबी हमला किया तो इस भारतीय मुक्केबाज ने अपनी प्रतिद्वंद्वी से अच्छा बचाव किया.
दोनों मुक्केबाज करीब होकर खेल रही थी और एक दूसरे को जकड़ रही थी, जिसमें दूसरे राउंड के आखिर में नीतू पर ‘पेनल्टी’ से प्वॉइंट कांट लिए गए. इसी के साथ नीतू वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली छठी भारतीय मुक्केबाज बन गई हैं. इससे पहले एमसी मैरीकॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल, लेखा केसी और निखत जरीन भी ये कमाल कर चुकी हैं.