रविवार को साउदी प्रो लीग के मुकाबले में अल नासर की भिड़ंत, अल फायहा से हुई जिसमें अल नासर स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो विपक्षी खिलाड़ी से ग्राउंड पर झगड़ते देखे गए. दरअसल, ये मैच 0-0 से ड्रॉ हुआ और फाइनल व्हीसल के बाद रोनाल्डो ने अल फायहा के प्लेयर अली अल जकान पर टाइम वेस्ट करने का आरोप लगाते हुए भिड़ने लगे. नाराज रोनाल्डो ने अल जकान को मुंब बंद करने का इशारा भी किया.
हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब रोनाल्डो को ग्राउंड पर इस तरह विपक्षी खिलाड़ियों से झगड़ते हुए देखा गया है, इससे पहले भी रोनाल्डो कई बार ऑन फील्ड प्लेयर्स से भिड़ते हुए नजर आए हैं.