WFI Controversy: दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुश्ती खिलाड़ियों के विरोध को सपोर्ट करने पहुंची CPI M की वरिष्ठ नेता वृंदा करात (Vrinda Karat) को खिलाड़ियों ने मंच पर जाने नहीं दिया. टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया (Bajrang Punia)ने कहा कि हम झुकेंगे नहीं, मांगे पूरी होने तक प्रदर्शन (Protest) जारी रहेगा. लेकिन हमें किसी राजनेता की जरूरत नहीं है, हमारी लड़ाई गैर राजनीतिक है. उन्होंने ये भी कहा कि बृजभूषण शरण सिंह विदेश भागने की तैयारी में हैं.
ये भी पढ़ें: Bajrang Punia का अल्टीमेटम- 'WFI अध्यक्ष को हटाए जाने तक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगे'
वहीं, सरकार की ओर से खिलाड़ियों से बात करने पहुंचीं रेसलर बबीता फोगाट ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों के साथ है. आरोपों की निष्पक्ष जांच होगी और जल्द ही खिलाड़ियों की समस्या का समाधान निकलेगा.