भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI)के अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) पर यौन शोषण (sexual harassment) के आरोपों के बाद खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ को नोटिस (Notice) भेजा है, और 72 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. समयसीमा के अंदर जवाब नहीं मिला तो कुश्ती महासंघ के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: WFI Controversy: वृंदा करात को खिलाड़ियों ने मंच पर आने नहीं दिया, कहा- हमें किसी नेता की जरूरत नहीं
बुधवार को विश्व पदक विजेता महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बृजभूषण सिंह पर सालों से महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया. जिसके बाद से बवाल मच गया है. बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई की मांग करते हुए बुधवार को कई पहलवानों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया और पीएम मोदी से मिलने की मांग की.