Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals: आईपीएल 2023 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से करारी शिकस्त दी है. डेविड वॉर्नर की टीम की इस आईपीएल में ये लगातार 5वीं हार है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 174 रनों का स्कोर बनाया था.
बैंगलोर के लिए विराट कोहली सबसे सफल बल्लेबाज रहे जिन्होंने 34 गेंदो पर 50 रनों की पारी खेली. दिल्ली के लिए मिचेल मार्श और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके. 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई और उन्होंने महज 53 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए.
मनीष पांडे ने अच्छे हाथ दिखाते हुए 38 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली लेकिन, उनकी ये पारी दिल्ली को जीत ना दिला सकी. आरसीबी के लिए डेब्यू कर रहे युवा गेंदबाज विजय कुमार वैशाख सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके.