IND vs AFG: दुबई में खत्म हुआ 71वें शतक का लंबा इंतजार, Virat Kohli ने जड़ी T20I करियर की पहली सेंचुरी

Updated : Sep 20, 2022 21:03
|
Shubham Mishra

इस पल को देखने को आंखें तरस गई थीं, बल्ला इस कदर हवा में लहराए जमाना हो गया था. किसी ने कहा कि रन मशीन वाला वो दौर अलग था, कोई बोला कि फोकस करना है तो टी-20 फॉर्मेट छोड़ दो. तमाम आलोचना और हर बात का हिसाब दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चुकता हुआ है. चेहरे पर बिखरी मुस्कान इस लंबी लड़ाई के बाद आई सेंचुरी की कहानी बयां कर रही हैं.

Asia Cup 2022 : इस बार फाइनल में क्यों जगह नहीं बना पाई टीम इंडिया? जानिए तीन मुख्य कारण

लंबा इंतजार, बहुत लंबा इंतजार खत्म हुआ है जनाब और क्या खूब खत्म हुआ है. फरीद अहमद की गेंद पर लगाए विराट के पुल शॉट पर पूरा विश्व क्रिकेट, हर क्रिकेट फैन और यहां तक हर आलोचक भी झूमा है. 1019 दिन लगे हैं हमें अपने किंग कोहली को यूं देखने के लिए. मजा आ गया विराट, दिल खुश हो गया. टी-20 इंटरनेशनल करियर के पहले शतक का जश्न विराट ने गले में पहनी रिंग को चूमकर मनाया और सिर झुकाकर मानो पूरे विश्व क्रिकेट को बता दिया कि लौट आया है आपका पुराना विराट कोहली.

मैच की शुरुआत ही अलग अंदाज में हुई और कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ बल्ला थामकर ओपन करने उतरे. विराट ने शुरुआत संभलकर की और अपनी फिफ्टी पूरी करने के लिए 33 गेंदें खेलीं. पचास रन पूरा करने के बाद कोहली अपने पुराने 'विराट अवतार' में लौटे और अफगानिस्तान की गेंदबाजी से जमकर खिलवाड़ किया.

मैदान का शायद कोई कोना नहीं बचा होगा, जहां कोहली ने गेंद को बाउंड्री के पार नहीं पहुंचाया हो. 61 गेंदों में पूर्व भारतीय कप्तान के बल्ले से 12 चौके और 6 छक्के निकले और 122 रन विराट ने 200 के स्ट्राइक रेट से बनाए. अब एकसाथ कितने रिकॉर्ड विराट ने इस सेंचुरी से तोड़े हैं वो भी जान लीजिए. 

टी-20 इंटरनेशनल में कोहली का यह पहला शतक है और उनका सर्वाधिक स्कोर भी है. यह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया भी हाईएस्ट स्कोर है. इंटरनेशनल क्रिकेट में यह विराट के बल्ले से निकला 71वां शतक भी है और उन्होंने विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में अब रिकी पोंटिंग की बराबरी भी कर डाली है.

अफगानिस्तान के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया यह टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक स्कोर भी है. कोहली ने अपनी आखिरी 20 गेंदों पर 60 रन कूटे और दुबई में जमकर तबाही मचाई.

कोहली ने अपनी इस सेंचुरी को पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका को डेडिकेट किया है. कोहली ने कहा कि उनको आखिरी ढाई साल ने बहुत कुछ सिखाया है और उनको यह उम्मीद नहीं थी कि वह टी-20 फॉर्मेट में सेंचुरी लगा देंगे. कोहली ने बताया कि इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की और यह पल उनके और टीम के लिए बेहद स्पेशल है.

स्पेशल तो बहुत है कोहली और अब यहीं अंदाज ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टी-20 वर्ल्ड कप में भी दिखाना है. क्योंकि किंग लौट आया है और इस शतक के शोर ने विश्व क्रिकेट के गेंदबाजों की नींद अभी से उड़ा दी है. शतक का सूखा खत्म होने पर कोहली के लिए महज दो लाइन..

दिल ना-उम्मीद तो नहीं नाकाम ही तो है,
लंबी है गम की शाम मगर शाम ही तो है..

Virat KohliAsianTeam IndiaAsia Cup 2022

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video