वेस्टइंडीज ( West Indies) के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो गया है. 18 सदस्यीय टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) को जगह नहीं मिली है. उन्हें इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. विराट के खराब फॉर्म को देखते हुए इसके पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे. कोहली के अलावा टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) को टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है. बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 19 रन देकर 6 विकेट झटके थे. सर्जरी के बाद केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है.
ये भी पढ़ें-ICC ranking: वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन बॉलर बने Bumrah, टी-20 में Suryakumar ने लगाई लंबी छलांग
विराट और बुमराह के अलावा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी सीरीज से आराम दिया गया है. उनकी जगह रवि बिश्नोई को मौका दिया गया है. जबकि रविचंद्रन अश्विन की भी टीम में वापसी हुई है. इनके अलावा स्पिनर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को भी टीम में जगह मिली है.हालांकि केएल राहुल और कुलदीप को खेलने के लिए फिटनेस टेस्ट पास करना होगा.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.