तेज गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार के बीच हुई 93 रनों की अट्टू साझेदारी के बूते टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 इंटरनेशनल में 8 विकेट से हराया. मेहमान टीम से मिले 107 रनों के लक्ष्य को रोहित एंड कंपनी ने 20 गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट खोकर हासिल किया.
भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित जीरो और कोहली महज 3 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सूर्यकुमार-राहुल ने मिलकर मोर्चा संभाला और सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाई. सूर्य 50 और राहुल 51 रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और अर्शदीप-दीपक चाहर की जोड़ी ने पहले तीन ओवर में ही साउथ अफ्रीका की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद मार्करम 25 और पार्नेल ने 24 रनों की पारी खेलते हुए मेहमान टीम की पारी को संभालने की कोशिश की.
हालांकि, हर्षल ने मार्करम और पार्नेल को अक्षर ने चलता किया. आखिरी ओवरों में केशव महाराज ने 35 गेंदों में 41 रनों की बेशकीमती पारी खेली, जिसके चलते मेहमान टीम 100 का आंकड़ा पार करने में सफल रही.