बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के टॉप क्लास शो के दम पर भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहले टी-20 मुकाबले में 68 रनों से हराया. भारत से मिले 191 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम 8 विकेट खोकर महज 122 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर नहीं खेल सका. गेंदबाजी में टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह, अश्विन और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट झटके.
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित और सूर्यकुमार ने धमाकेदार शुरुआत दी और 4.4 ओवर में 44 रन जोड़े. सूर्यकुमार 24 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. पंत महज 14 तो हार्दिक पांड्या एक रन बनाकर चलते बने.
जडेजा भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके. कप्तान रोहित 44 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद होल्डर का शिकार बने. आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक द्वारा खेली गई 19 गेंदों में 41 रनों की तूफानी पारी के दम पर भारतीय टीम स्कोर बोर्ड पर 190 रन लगाने में सफल रहे.