टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत खत्म करते हुए टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है.इसके साथ ही भारतीय टीम तीनों ही फॉर्मेट में दुनिया की नंबर एक टीम बन गई है. रोहित की पलटन साउथ अफ्रीका के बाद तीनों फॉर्मेट में वर्ल्ड की नंबर वन टीम बनने वाली महज दूसरी टीम है.
नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली बड़ी जीत का फायदा भारतीय टीम को आईसीसी की जारी ताजा रैंकिंग में पहुंचा है. टेस्ट रैंकिंग में अब भारत के 115 रेटिंग पॉइंट हो गए है, जबकि कंगारू टीम के अब 111 पॉइंट हैं. भारत को वनडे, टी-20 और टेस्ट में नंबर एक पर पहुंचाने के साथ ही कप्तान रोहित ने भी नया इतिहास लिख डाला है. रोहित यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय कैप्टन हैं.