इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला. हिटमैन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक के सूखे को खत्म करते हुए तीन साल बाद वनडे क्रिकेट में सेंचुरी जमाई. रोहित ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 85 गेंदों में 101 रन कूटे. इस दौरान भारतीय कप्तान ने 9 दफा गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया, तो 6 बार दफा बॉल को हवाई यात्रा पर भी भेजा.
इस पारी से पहले रोहित ने वनडे क्रिकेट में अपना आखिरी शतक 19 जनवरी 2020 को जड़ा था.हिटमैन के एकदिवसीय करियर का यह 30वीं शतक है. रोहित ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 212 रनों की शानदार साझेदारी भी निभाई.