टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 के सुपर 4 में एंट्री मार ली है. एकतरफा मुकाबले में रोहित एंड कंपनी ने हांगकांग को 40 रनों से हराया. भारत से मिले 193 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी. बाबर हयात ने टीम की ओर से सर्वाधिक 41 रन जड़े.
इससे पहले टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को रोहित और राहुल ने सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े. रोहित 13 गेंदों में 21 रन जड़कर आउट हुए. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए कोहली और राहुल ने 56 रन जोड़े. हालांकि, इस दौरान राहुल बुरी तरह से संघर्ष करते नजर आए और आखिरकार 39 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद क्रीज पर उतरे सूर्यकुमार ने विराट के साथ मिलकर हांगकांग की गेंदबाजी संग जमकर खिलवाड़ किया. सूर्य ने 26 गेंदों में 68 रन जड़े, तो कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए नाबाद 59 रन कूटे. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 45 गेंदों में 98 रनों की अट्टू पार्टनरशिप जमाई. जिसके बूते भारतीय टीम स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 192 रन लगाने में सफल रही.