केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने खास मुकाम हासिल कर लिया है. आईसीसी ने इस सप्ताह की आईसीसी रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें टीम इंडिया नंबर वन टेस्ट टीम बन गई है.
टीम इंडिया 121 रेटिंग और 3031 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है, जबकि कंगारू टीम की 116 रेटिंग और 2679 प्वॉइंट्स हैं और वह दूसरे नंबर पर है. हालांकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुत ज्यादा रेटिंग का फर्क नहीं है.
IPL 2023: 'नहीं पता कि यह कितना बुरा है', केएल राहुल की चोट पर क्रुणाल पांड्या ने दिया अपडेट
यही वजह है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल तय करेगा कि इसके बाद दुनिया की नंबर एक टीम कौन सी होगी. डब्ल्यूटीसी फाइनल सात जून से खेला जाएगा. बता दें कि टेस्ट की तरह ही टीम इंडिया टी-20 इंटरनेशनल में भी नंबर वन है जबकि वनडे में उसकी तीसरी पॉजीशन है.