मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर विराट कोहली के बल्ले से ऐसी पारी निकली, जिसको दशकों तक याद रखा जाएगा. कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन जड़ते हुए पाकिस्तान के जबड़े से जीत को छीन लिया.
IND vs PAK: मेलबर्न में Virat Kohli का चमत्कार, चेज मास्टर ने मचाया पाकिस्तान खेमे में हाहाकार
विराट की इस यादगार इनिंग की बदौलत टीम इंडिया ने पड़ोसी मुल्क को रोमांचक मैच में 4 विकेट से पटखनी दी. कोहली की इस विराट पारी को देखने के बाद पूरा विश्व क्रिकेट दोनों हाथ जोड़कर भारत के पूर्व कप्तान को सलाम ठोक रहा है और सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है.
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने कोहली की इस पारी को उनके करियर की बेस्ट इनिंग बताया. वहीं, देश के गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा कि 'वर्ल्ड कप की शुरुआत करने का परफेक्ट तरीका, दीपावली की शुरुआत हो चुकी है. क्या लाजवाब पारी विराट कोहली द्वारा.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी और विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधते हुए लिखा कि चेज मास्टर विराट कोहली लौट आया है और क्या शानदार मैच में उन्होंने अपने स्किल्स दिखाए हैं. कोहली की धांसू पारी के दम पर टीम इंडिया ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में मिली पाकिस्तान से हार का हिसाब भी चुकता कर लिया है.