T20I में कप्तानी के रिकॉर्ड में बाबर आजम पर हावी Rohit, आंकड़ों से समझे बतौर बल्लेबाज किसकी बोलती है तूती

Updated : Oct 28, 2022 15:52
|
Editorji News Desk

23 अक्टूबर यह वो ही तारीख है कि जिसका करोड़ों क्रिकेट फैन्स को इंतजार है. इसी तारीख को भारत और पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी. इस महामुकाबला में रोहित की सेना पिछले साल वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी.

दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज टी-20 वर्ल्ड कप से हुई बाहर, जीत के साथ आयरलैंड ने कटाया सुपर 12 का टिकट

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले इस हाई-वोल्टेज मैच में दोनों टीमों की जीत का दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा और बाबर आजम के ऊपर होगा. रोहित की अगुवाई में लास्ट विश्व कप के बाद से टीम इंडिया का प्रदर्शन जोरदार रहा है. दूसरी ओर, बाबर की कप्तानी में भी पाकिस्तान के इस फॉर्मेट में जीत के आंकड़े दमदार हैं. ऐसे में आइए आंकड़ों के लिहाज से समझते हैं कि रोहित और बाबर में से  कौन है टी-20 इंटरनेशनल में बेहतर कप्तान..

टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने अबतक भारत की अगुवाई 45 मैचों में की है, जिसमें से टीम इंडिया ने 35 में जीत दर्ज की है और सिर्फ 10 मैचों में ही टीम को हार झेलनी पड़ी है. वहीं, बाबर आजम ने रोहित से 14 मैच ज्यादा यानी 59 मुकाबलों में पाकिस्तान की कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 36 में जीत नसीब हुई है, तो 18 में पाकिस्तान ने हार का मुंह देखा है. रोहित का जीत प्रतिशत 77.77 का है, तो बाबर का जीत प्रतिशत 66 का है. 

कप्तानी संभालने के बाद रोहित के बल्ले से 45 मैचों में 1411 रन निकले हैं. वहीं, बाबर ने 59 मैचों में बतौर कप्तान 1941 रन कूटे हैं. रोहित-बाबर दोनों ने कैप्टन रहते हुए दो-दो शतक लगाए भी लगाए हैं. यानी आंकड़ों के लिहाज से रोहित शर्मा कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में ही बाबर से बेहतर नजर आते हैं. ऐसे में हिटमैन अपना यही जलवा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 23 अक्टूबर को भी दिखाना चाहेंगे, क्योंकि पिछले वर्ल्ड कप में मिली करारी हार का हिसाब चुकता करना अभी बकाया है.

Ind Vs PakRohit SharmaBabar AzamT20 World Cup 2022

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video