23 अक्टूबर यह वो ही तारीख है कि जिसका करोड़ों क्रिकेट फैन्स को इंतजार है. इसी तारीख को भारत और पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी. इस महामुकाबला में रोहित की सेना पिछले साल वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले इस हाई-वोल्टेज मैच में दोनों टीमों की जीत का दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा और बाबर आजम के ऊपर होगा. रोहित की अगुवाई में लास्ट विश्व कप के बाद से टीम इंडिया का प्रदर्शन जोरदार रहा है. दूसरी ओर, बाबर की कप्तानी में भी पाकिस्तान के इस फॉर्मेट में जीत के आंकड़े दमदार हैं. ऐसे में आइए आंकड़ों के लिहाज से समझते हैं कि रोहित और बाबर में से कौन है टी-20 इंटरनेशनल में बेहतर कप्तान..
टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने अबतक भारत की अगुवाई 45 मैचों में की है, जिसमें से टीम इंडिया ने 35 में जीत दर्ज की है और सिर्फ 10 मैचों में ही टीम को हार झेलनी पड़ी है. वहीं, बाबर आजम ने रोहित से 14 मैच ज्यादा यानी 59 मुकाबलों में पाकिस्तान की कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 36 में जीत नसीब हुई है, तो 18 में पाकिस्तान ने हार का मुंह देखा है. रोहित का जीत प्रतिशत 77.77 का है, तो बाबर का जीत प्रतिशत 66 का है.
कप्तानी संभालने के बाद रोहित के बल्ले से 45 मैचों में 1411 रन निकले हैं. वहीं, बाबर ने 59 मैचों में बतौर कप्तान 1941 रन कूटे हैं. रोहित-बाबर दोनों ने कैप्टन रहते हुए दो-दो शतक लगाए भी लगाए हैं. यानी आंकड़ों के लिहाज से रोहित शर्मा कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में ही बाबर से बेहतर नजर आते हैं. ऐसे में हिटमैन अपना यही जलवा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 23 अक्टूबर को भी दिखाना चाहेंगे, क्योंकि पिछले वर्ल्ड कप में मिली करारी हार का हिसाब चुकता करना अभी बकाया है.