टी20 वर्ल्ड कप के लिए मंगलवार को घोषित की गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम के सिलेक्शन को लेकर कई तरह से सवाल उठ रहे थे. रिंकू सिंह को शामिल नहीं किए जाने से लेकर हार्दिक की फिटनेस सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ था.
ऐसे में गुरुवार को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम अनाउंस होने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमे उन्होंने टीम सिलेक्शन से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया.
हार्दिक को कप्तान नहीं बनाए जाने पर बोले अगरकर
अजीत अगरकर ने हार्दिक पांड्या को टी-20 वर्ल्डकप में कप्तान नहीं बनाए जाने वाले सवाल पर कहा, 'वनडे वर्ल्डकप में रोहित की शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें कप्तान बनाया गया है. हम हार्दिक को भी जानते हैं, लेकिन रोहित ग्रेट प्लेयर हैं.'
केएल राहुल को जगह नहीं मिलने की बताई वजह
अगरकर ने केएल राहुल को टीम में जगह नहीं मिलने के सवाल पर कहा, "केएल राहुल आईपीएल में ओपनिंग कर रहे हैं. हम मुख्य रूप से मिडिल ऑर्डर के विकल्पों की तलाश में थे. इसलिए हमें लगा कि सैमसन और पंत इसके लिए बेहतर ऑप्शन हैं. सैमसन लाइनअप में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. ऋषभ पंत पांच नंबर पर अच्छा कर रहे हैं. राहुल एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं, लेकिन बैटिंग ऑर्डर के चलते जगह नहीं बना पाए.'
रिंकू को नहीं चुने जाने पर दिया जवाब
रिंकू सिंह को 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किए जाने वाले सवाल पर अगरकर ने कहा, 'रिंकू सिंह के संबंध में हमें बहुत विचार करना पड़ा और ये शायद हमारे लिए बहुत कठिन फैसला रहा. उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और शुभमन गिल ने भी कुछ गलत नहीं किया है. ये सब कॉम्बिनेशन पर निर्भर करता है. अब हमारे पास 2 रिस्ट स्पिन गेंदबाज हैं, जिससे रोहित के सामने ज्यादा विकल्प मौजूद होंगे. इसे खराब किस्मत कहा जा सकता है. रिंकू को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है, जो बताता है कि वो 15 प्लेयर्स के स्क्वॉड में जगह बनाने के बहुत करीब थे. अंत में हम केवल 15 खिलाड़ियों को चुन सकते थे.'
चार स्पिनर्स को साथ लेने को लेकर बोले रोहित
रोहित शर्मा ने स्क्वॉड में चार स्पिनर्स को साथ लेने के सवाल पर बताया, 'मैं निश्चित रूप से चार स्पिनर चाहता था. हमने वेस्टइंडीज में काफी क्रिकेट खेला है. वेस्टइंडीज की पिचों को देखकर चार स्पिनर्स टीम में चाहते हैं. अब वहां जाकर देखेंगे कि कौन खेलता है और कौन नहीं. हो सकता है कि हम चारों स्पिनर को टीम में रखें. यह भी हो सकता है कि चहल और कुलदीप साथ खेलेंगे. इसके अलावा यह भी संभव है कि कुलदीप के साथ अक्षर और जडेजा रहे या चहल के साथ अक्षर और जडेजा रहे.'
IPL 2024: दीपक चाहर की चोट पर स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया अपडेट, बोले- गंभीर लग रही है
दुबे को चुने जाने की बताई वजह
चीफ सिलेक्टर ने शिवम दुबे को टीम में चुने जाने के सवाल पर कहा, 'हमारा टॉप-ऑर्डर आक्रमक बल्लेबाजी करता है और यह बुरा नहीं है. हम चाहते थे कि मिडिल ओवरों में भी कोई इसी तरह की भूमिका निभाए और फ्री होकर खेले. हमने आईपीएल में शिवम दुबे के प्रदर्शन के आधार पर उनका सिलेक्शन किया. हमने इस बारे में बात की और उनका सिलेक्शन किया.
विराट के स्ट्राइक रेट को लेकर किया बचाव
आईपीएल के दौरान विराट कोहली को स्ट्राइक रेट को लेकर ट्रोल किए जाने वाले सवाल पर अगरकर ने विराट का बचाव करते हुए कहा, 'अनुभव बहुत मायने रखता है. अगर किसी मैच में 220 रन बनते हैं तो हमारी टीम में वैसे बल्लेबाज या खिलाड़ी हैं जो उस स्ट्राइक रेट को मैच कर सकें. हमारी टीम में काफी बैलेंस है तो विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर कभी कोई बातचीत नहीं हुई. ज्यादा सोचने का कोई मतलब नहीं है.'
अगरकर ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम में चुने जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, 'जब तक वह फिट और उपलब्ध हैं. हम हमेशा हार्दिक पंड्या को टीम में चाहते थे, इसमें कभी संदेह नहीं था.'
हार्दिक को उप-कप्तान बनाए जाने पर बोले चीफ सिलेक्टर
अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांड्या को टीम का वाइस कैप्टन बनाने बनाने वाले सवाल पर कहा, उपकप्तानी को लेकर कोई बात नहीं हुई. उन्होंने अभी तक मुंबई इंडियंस के लिए सारे मैच खेले हैं. हमें एक महीने और कुछ दिन बाद ही पहला मैच खेलना है. वह फिट है तो वह जो कर सकते है, उनका कोई विकल्प नहीं है. वह चोट के बाद लंबे समय में वापसी कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि वह इस पर काम कर रहे हैं. गेंदबाजी करने पर वह रोहित को काफी विकल्प और संतुलन दे सकते हैं.'