भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का कहना है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा को नंबर चार पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. जाफर के मुताबिक, हिटमैन स्पिन को अच्छे खेलते हैं और इस वजह से इस पोजीशन पर उनको ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी.
T20 WC 2024 के फाइनल में इन दो टीमों के बीच होगी भिड़ंत, ब्रायन लारा ने कर डाली है बड़ी भविष्यवाणी
पूर्व क्रिकेटर के अनुसार, वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होने जा रहे विश्व कप में यशस्वी जायसवाल संग पारी का आगाज विराट कोहली को करना चाहिए.जाफर का कहना है कि अगर भारत को अच्छी शुरुआत मिलती है, तो सूर्यकुमार यादव नंबर तीन की पोजीशन के लिए बेस्ट रहेंगे.
बतौर ओपनर कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है और उन्होंने 4 मैचों में 140 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 281 रन ठोके. इस दौरान विराट शतक भी जमा चुके हैं. हालांकि, नंबर चार पर खेलते हुए रोहित ने 8 मैचों में 122 के मामूली स्ट्राइक रेट से सिर्फ 188 रन बनाए हैं.