टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का गुस्सा फूट पड़ा है. अकरम ने बाबर की सेना को आड़े हाथों लिया है.
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए वसीम अकरम ने कहा, "यह 10 साल से खेल रहे हैं और मैं इनको नहीं सीखा सकता. पाकिस्तान के खिलाड़ियों को लगता है कि वह अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे, तो कोच को हटा दिया जाएगा, लेकिन उनको कुछ नहीं होगा. अब यह समय आ गया है कि कोच को रखकर पूरी टीम को बदल डाला जाए."
T20 World Cup: पाकिस्तान को हराकर भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का ही रिकॉर्ड, इस लिस्ट में बनी टॉपर
पूर्व पाकिस्तानी बॉलर ने मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद को भी खूब लताड़ा. उन्होंने कहा, "रिजवान के पास गेम की कोई समझ ही नहीं है. उनको पता होना चाहिए था कि बुमराह को गेंद विकेट लेने के लिए दी गई है. समझदारी यह होती कि वह बुमराह को सावधानी से खेलते, लेकिन रिजवान ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में अपना विकेट गंवा दिया.इफ्तिखार कई सालों से टीम का हिस्सा हैं, पर बैटिंग कैसे करनी है यह नहीं जानते हैं."