क्रिकेट के खेल में हमेशा ही से दो दिग्गज बल्लेबाजों की तुलना होती रही है. 1980 के दशक में सर विव रिचर्ड्स और सुनील गावस्कर की तुलना की जाती थी, तो 1990 में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा में से कौन बेस्ट है इसको लेकर जमकर बहस होती थी. इन दिनों विश्व क्रिकेट में टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली और पाकिस्तान के मौजूदा कैप्टन बाबर आजम की तुलना का दौर जारी है.
देखिए हवा में उड़ते हुए किंग Kohli की 'जादूगरी', पहले रनआउट और फिर हैरतअंगेज कैच पकड़कर कर दिया खेल
विराट 22 गज की पिच के शहंशाह हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है. वहीं, बाबर की क्लास को भी विश्व क्रिकेट दोनों हाथ जोड़कर सलाम ठोकता है. टेस्ट और वनडे में कोहली ने बाबर के मुकाबले दोगुना मुकाबले खेले हैं. लेकिन, टी-20 क्रिकेट ऐसा फॉर्मेट है, जहां दोनों दिग्गज बल्लेबाजों की तुलना संभव नजर आती है. क्यों और कैसे आइए वो आंकड़ों के लिहाज से आपको समझाते हैं.
विराट कोहली ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में अबतक खेले 109 मैचों की 101 पारियों में 138 के स्ट्राइक रेट से 3,712 रन जड़े हैं. भारत के पूर्व कप्तान ने इस फॉर्मेट में एक शतक और 33 अर्धशतक जमाए हैं. अब अगर बाबर आजम के टी-20 इंटरनेशनल करियर पर नजर दौड़ाए तो पाकिस्तान के कप्तान ने 92 मुकाबलों में 129 के स्ट्राइक रेट से 3,231 रन कूटे हैं.
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस दौरान विराट से एक शतक ज्यादा यानी दो सेंचुरी ठोकी है और 29 बार पचास का आंकड़ा पार किया है. यानी फटाफट क्रिकेट में कोहली का स्ट्राइक रेट बाबर से कहीं बेहतर है. लेकिन, टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2 हजार रन पूरा करने का रिकॉर्ड बाबर के नाम है और उन्होंने इस मामले में कोहली को पछाड़ा था. यही नहीं, इसी फॉर्मेट में 3, 000 रन पूरे करने के मामले में भी बाबर ने कोहली के बराबर 81 पारियां ही खेली थी.
अब अगर टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली और बाबर के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो विराट ने चार दफा इस मेगा इवेंट में हिस्सा लिया है. इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से 19 पारियों में 845 रन निकले हैं. कोहली 2014 और 2016 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रह चुके हैं. विराट टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दो दफा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. 2016 में टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले बाबर ने सिर्फ एक बार फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप में कदम रखा है और 6 मैचों में 303 रन कूटे हैं.
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होना है और कोहली और बाबर को कंगारू सरजमीं पर खूब रास आती है. कोहली ने जहां 10 पारियों में 144 के स्ट्राइक रेट से 451 रन ठोके हैं. वहीं, दूसरी ओर बाबर के बल्ले से ऑस्ट्रेलिया में खेले 3 मैचों में 138 के स्ट्राइक रेट से 115 रन जड़े हैं. यानी टी-20 इंटरनेशनल के आंकड़ों के खेल में विराट और बाबर लगभग एक जगह ही खड़े नजर आते हैं. ऐसे में विराट अपने अनुभव और बाबर अपनी क्लास के दम पर अपनी-अपनी टीम को दूसरी बार खिताब दिलाने के लिए जी-जान लगाएंगे.