विराट कोहली की लाजवाब फिटनेस की चर्चा पूरे विश्व क्रिकेट में होती है. कोहली बल्ले से तो योगदान देते ही है. इसके साथ ही फील्ड पर उनकी फुर्ती भी भारतीय टीम के बड़े काम आती है. अब इसका ताजा उदाहरण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वॉर्मअप मुकाबले में एक बार फिर देखने को मिला है.
विराट ने पहले चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए जोरदार रनआउट किया और टिम डेविड को पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद बाउंड्री लाइन पर कोहली ने सुपरमैन की तरह हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से लाजवाब कैच लपका. कोहली की इस हैरतअंगेज फील्डिंग ने वॉर्मअप मैच की कहानी को पलट कर रख दिया और हारते हुए मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 रनों से अपने नाम कर लिया. सोशल मीडिया पर विराट का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.