IND vs PAK: मेलबर्न में Virat Kohli का चमत्कार, चेज मास्टर ने मचाया पाकिस्तान खेमे में हाहाकार

Updated : Oct 25, 2022 18:30
|
Editorji News Desk

मेलबर्न का खचाखच भरा हुआ मैदान और टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ साख पर लगी इज्जत. मैच देखे होंगे आपके, रोमांच मुकाबले भी देखे होंगे आपने, पर यकीन मानिए क्रिकेट का ऐसा खेल और विराट कोहली के बल्ले से निकली ऐसी पारी शायद आपने ना देखी होगी और ना शायद कभी देख पाएंगे.

राहुल के आउट होने के बाद कोहली जब बल्ला थामकर क्रीज पर उतरे, तो टीम इंडिया मुश्किल में थी. राहुल के साथ-साथ रोहित और सूर्यकुमार यादव भी पवेलियन लौट चुके थे. काम विराट था और समय कम था, लेकिन कोहली ने एकबार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें इस खेल का किंग कहा जाता है. 

IND vs PAK: मेलबर्न में राष्ट्रगान के दौरान रोहित शर्मा की आंखों से छलके आंसू, जमकर वायरल हो रही तस्वीरें

विराट ने हार्दिक के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 113 रनों की पार्टनरशिप जमाई. पहले कोहली ने लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला और 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन, काम यहां पूरा नहीं हुआ या यूं कहिए कि इस महामुकाबले की असली कहानी ही यहीं से शुरू हुई. आखिरी तीन ओवरों में टीम इंडिया को 48 रनों की दरकार थी. क्रीज पर कोहली का साथ हार्दिक दे रहे थे, लेकिन गेंद पांड्या के बल्ले पर नहीं आ रही थी और जरूरी रनरेट आसामान छूते जा रहा था. 

यहीं से असली खेल का आगाज हुआ और कोहली ने धारण किया अपना विराट अवतार. शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में कोहली ने 17 रन कूटे. इसके बाद अगले ओवर में हैरिस रऊफ ने पहली चार गेंदों में सिर्फ तीन रन खर्च किए. यह वो पल था जब लगा कि जीत भारत के हाथ से फिसल रही है और अब तो किसी चमत्कार ही जरूरत है. जिस चमत्कार की दुआ 140 करोड़ों भारतीय फैन्स कर रहे थे, वो विराट ने अगले दो गेंदों में ही करके दिखा दिया. कोहली ने रऊफ पर लगातार दो छक्के जड़ दिए. 

अब आखिरी ओवर में 16 रनों की दरकार थी और पहली ही बॉल पर हार्दिक आउट हो गए. फिर अगली दो गेंदों पर सिर्फ तीन रन आए. तीन गेंद बची थी और जीत के लिए दरकार थी 13 रनों की. पर कहते हैं कि किस्मत भी बहादुरी लोगों का साथ देती है. कोहली ने अगली बॉल पर सिक्स लगाया और वो बॉल भी नो बॉल हो गई. यहीं से टीम इंडिया की जीत पर मुहर लग गई, जिसको अंजाम तक अश्विन ने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर पहुंचाया. विराट के बल्ले से निकली यह वो पारी है, जिसको शायद सालों-साल तक याद किया जाएगा और कोहली ने एक बार फिर विश्व क्रिकेट को बता दिया है कि 22 गज का किंग लौट आया है.

T20 World Cup 2022Team IndiaHardik PandyaVirat Kohli

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video