टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को करने जा रही है. भारतीय खेमे के लिए ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहुंचने से पहले सबसे बड़ी गुड न्यूज यह है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी दमदार फॉर्म में लौट चुके हैं. सोने पर सुहागा यह है कि किंग कोहली को ऑस्ट्रेलिया की धरती काफी रास आती है. यही वजह है कि कोहली के विराट रिकॉर्ड को देखकर बाबर आजम एंड कंपनी टेंशन में आ गई है.
Virat Kohli vs Babar Azam: कोहली या बाबर आजम T20I में कौन बेस्ट? आंकड़ों के जरिए समझ लीजिए पूरा खेल
कोहली ने कंगारू धरती पर अबतक 10 पारियां खेली हैं. इस दौरान विराट के बल्ले से 144 के स्ट्राइक रेट से 451 रन निकले हैं. रन मशीन के नाम से मशहूर कोहली 5 दफा पचास का आंकड़ा भी पार कर चुके हैं.
भारत के पूर्व कप्तान का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ भी इस फॉर्मेट में लाजवाब रहा है. उन्होंने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ खेली 9 पारियों में 119 के स्ट्राइक रेट से 406 रन कूटे हैं. यानी अगर आंकड़ों की मानें तो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में कोहली पाकिस्तानी गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ कर सकते हैं और जिस कदर की वह फॉर्म में हैं उसको देखते हुए यह मुमकिन भी नजर आता है.