ICC Player of the Month 2022 : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को उनके लगातार शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. आईसीसी ने उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 राउंड में शानदार प्रदर्शन करने के लिए अक्टूबर महीने का बेस्ट पुरुष खिलाड़ी चुना है. कोहली ने अक्टूबर में 205 रन बनाकर पहली बार आईसीसी के महीने के बेस्ट खिलाड़ी का अवॉर्ड अपने नाम किया.
श्रीलंका टीम से निकाले गए रेप के आरोपी Danushka Gunathilaka, कोर्ट ने भी नहीं दी जमानत
सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ शानदार फिफ्टी से पहले उन्होंने मेलबर्न में खचाखच भरे स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जड़कर भारत को रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद कोहली ने गेंदबाजों पर दबदबा बनाया और उनकी 53 गेंद में नाबाद 82 रन की पारी की बदौलत भारत आखिरी गेंद में जीत दर्ज करने में सफल रहा.
बता दें कि कोहली को पहली बार इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था. उन्होंने यहां दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और जिंबाब्वे के सिकंदर रजा को पछाड़ा. इन दोनों ने भी टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम की ओर से अहम योगदान दिया. अवॉर्ड जीतने के बाद कोहली ने कहा कि यह अवॉर्ड मिलना उनके लिए सम्मान की बात है.