पाकिस्तान के खिलाफ अपनी खास पारी से दुनिया में तहलका मचाने वाले विराट कोहली को टी-20 रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन की लाजवाब पारी खेली थी जिससे भारत ने यह मैच आखिरी गेंद पर अपने नाम किया था. इस पारी के दम पर विराट ने बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बना ली है.
कोहली अब छह पायदान की छलांग लगाकर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस रैंकिंग में सबसे ऊपर है, जबकि न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे तीन पायदान चढ़कर सूर्यकुमार यादव की जगह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
कॉनवे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों पर नाबाद 92 रन की पारी खेली थी, जिससे न्यूजीलैंड ने मौजूदा चैंपियन को 89 रन से हराया था. इस लिस्ट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम चौथे नंबर पर हैं.