IND vs PAK: क्यों विराट कोहली के आगे कहीं नहीं टिकते हैं बाबर आजम, आंकड़े दे रहे इस बात की गवाही

Updated : Jun 08, 2024 20:32
|
Editorji News Desk

विराट कोहली और बाबर आजम. इंटरनेशनल क्रिकेट के दो नायाब सितारे, जिनकी चमक से पूरा विश्व क्रिकेट जगमग है. कोहली की क्लास की पूरी दुनिया दीवानी है, तो बाबर भी अकेले दम पर किसी भी मैच का कहानी को पलटने का दम रखते हैं. इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों की हमेशा से ही तुलना की जाती रही है. कोई किंग कोहली के कवर ड्राइव का दीवाना है, तो कोई बाबर की टाइमिंग का मुरीद है. आइए आपको आज आंकड़ों के लिहाज से समझाते और बताते हैं कि कोहली और बाबर में से कौन है बेस्ट बल्लेबाज.

IND vs PAK: पाकिस्तान का 'काल' बनेंगे विराट कोहली! बल्ले से मचाएंगे हाहाकार; आंकड़े देख खुश भारतीय फैन्स

क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट में विराट कोहली ने अब तक कुल 113 मैच खेले हैं. इस दौरान किंग कोहली ने खेली 191 पारियों में 49 की औसत से 8848 रन बनाए हैं. विराट इस फॉर्मेट में 29 शतक और 30 अर्धशतक जमा चुके हैं. दूसरी ओर, बाबर ने टेस्ट क्रिकेट में कोहली के मुकाबले आधे ही मैच खेले हैं. 52 मैचों की 94 इनिंग्स में बाबर ने 45 की औसत से 3898 रन निकले हैं. बाबर के बल्ले से 9 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं. यानी कोहली ने बाबर से 20 शतक ज्यादा लगाए हैं. 

अब बात अगर 50 ओवर की क्रिकेट की करें तो यह फॉर्मेट किंग कोहली को खूब रास आता है. कोहली वनडे में खेले 292 मैचों की 280 पारियों में 13,848 रन ठोक चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 58.67 की औसत से 50 शतक और 72 अर्धशतक निकले हैं. वहीं, बाबर ने एकदिवसीय क्रिकेट में खेले 117 मैचों की 114 पारियों में 56.72 की एवरेज से 5,729 रन ठोके हैं. पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान के बैट से 19 शतक और 32 फिफ्टी निकली है. कोहली ने वनडे क्रिकेट में बाबर से 31 शतक ज्यादा लगाए हैं. 

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी-20 में ही कोहली और बाबर की तुलना काफी हद तक संभव नजर आती है और दोनों ने लगभग बराबर ही मैच भी खेले हैं. विराट ने 118 मैचों में 137 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 4038 रन बनाए हैं. इस दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने एक शतक और 37 अर्धशतक जमाए हैं. दूसरी ओर, बाबर ने 120 मैचों में 129 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 4067 रन ठोके है. बाबर के बैट से 3 सेंचुरी और 36 हाफ सेंचुरी निकली है. 

यानी कुल मिलाकर बात यह है कि टेस्ट और वनडे में बाबर ने कोहली के मुकाबले आधे ही मैच खेले हैं, ऐसे में इन दो फॉर्मेट में दोनों दिग्गज बल्लेबाजों की तुलना अभी से करना कहीं से समझ नहीं आता है. हालांकि, टी-20 इंटरनेशनल में कोहली-बाबर के बीच जोरदार टक्कर दिखाई देती है. 

 

Virat Kohli

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video