पहले पाकिस्तान और फिर नीदरलैंड को पीटने के बाद टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेमिसाल रहा है.
टीम इंडिया का टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका से अबतक 5 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें से चार दफा जीत भारत के हाथ लगी है, जबकि सिर्फ एक ही मैच में टेंबा बावुमा एंड कंपनी मैदान मार सकी है. साउथ अफ्रीका ने टी-20 विश्व कप में भारत के खिलाफ आखिरी जीत साल 2009 में दर्ज की थी. यानी पिछले 13 साल में इस मेगा इवेंट में प्रोटियाज के हाथ एक भी जीत नहीं लग सकी है.
टी-20 इंटरनेशनल के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से 22 दफा हुई है, जिसमें से 13 बार जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है, तो साउथ अफ्रीका ने 9 मैचों में जीत का स्वाद चखा है.