T20 World cup 2022 : टी-20 वर्ल्ड कप की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. फटाफट क्रिकेट के इस महासंग्राम को शुरू होने में अब महज कुछ दिनों का समय शेष है. साल 2022 में इस फॉर्मेट में लगातार जीत के नए झंडे गांड रही टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
भारतीय टीम वर्ल्ड कप के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को पीटकर यहां पहुंची है. भारत की 15 सदस्यीय टीम में यूं तो मैच विनर्स की कमी नहीं है, लेकिन जिन पांच खिलाड़ियों की हम बात करने जा रहे हैं वो कंगारू धरती पर टीम इंडिया को दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने का माद्दा रखते हैं.
टीम इंडिया के लिए इससे बड़ी गुड न्यूज क्या ही होगी कि कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले अपने विराट अवतार में लौट चुके हैं. विराट कंगारू धरती पर बल्ले से जमकर तबाही मचा सकते हैं यह हम नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उनके आंकड़े कह रहे हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अबतक 11 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 144 के स्ट्राइक रेट और 64 के औसत से 451 रन निकले हैं.
सूर्यकुमार यादव का लोहा इस समय पूरा विश्व क्रिकेट मान रहा है. सूर्या की हालिया फॉर्म जबरदस्त चल रही है और इस साल खेले 23 मैचों में उन्होंने 184 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से 801 रन ठोके हैं. सूर्या की खास बात यह है कि पारी को संभालने के साथ-साथ वह किसी भी समय पर गेयर चेंज करने की काबिलियत रखते हैं और चंद ओवरों में मैच का रुख पलटना अब मानो उनकी आदत से बन गई है. यही वजह है कि सूर्या कंगारू धरती पर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं.
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने के साथ ही अपनी छाप छोड़ी है. डेथ ओवर्स में अर्शदीप के पास यॉर्कर डालने की बेहतरीन कला मौजूद है. इसके साथ ही अर्शदीप शुरुआती ओवरों में विकेट चटकाना भी बखूबी जानते हैं. बुमराह की गैरमौजूदगी में अर्शदीप के ऊपर डेथ ओवर्स में टीम इंडिया की नैया पार लगाने की बड़ी जिम्मेदारी भी होगी.
हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन टीम इंडिया का टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सफर तय करेगा और इसमें कोई शक नहीं है. पांड्या बल्ले और गेंद दोनों से ही धमाल मचा सकते हैं और सोने पर सुहागा यह है कि हार्दिक अपने करियर की इस समय सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. हार्दिक ने इस साल खेली 18 पारियों में 151 के स्ट्राइक रेट से 436 रन जड़े हैं. वहीं, गेंद से उन्होंने 12 विकेट भी निकाले हैं.
दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन पर हर किसी की निगाहें रहने वाली है. कार्तिक ने पिछले कुछ समय में भारत के लिए कई मैचों में हारी हुई बाजी को पलटा है और विपक्षी टीम के जबड़े से जीत को छीना है. कार्तिक ने साल 2022 में टीम इंडिया के लिए खेली 19 पारियों में 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. बतौर फिनिशर कार्तिक का प्रदर्शन लाजवाब रहा है और अगर वह ऑस्ट्रेलिया में भी इसी फॉर्म को कायम रखने में सफल रहे तो टीम इंडिया की टी-20 वर्ल्ड कप में बल्ले-बल्ले हो सकती है.