ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की हैट्रिक के दम पर टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 स्टेज में शुक्रवार को बांग्लादेश को 28 रनों से मात दी. 31 साल के कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर महमूदुल्लाह और मेहदी हसन को आउट किया. इसके बाद आखिरी ओवर की पहली गेंद पर तौहीद ह्रदय को पवेलियन भेजा.
T20 World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत, पैट कमिंस रहे मैच के हीरो
कमिंस ने 29 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए. कमिंस ब्रैट ली के बाद टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले सिर्फ दूसरे कंगारू गेंदबाज हैं. इस हैट्रिक ने ना केवल ऑस्ट्रेलिया बल्कि भारतीय फैन्स को भी खुश कर दिया है.
दरअसल, 2007 में जब कंगारू गेंदबाज ब्रैट ली ने हैट्रिक ली थी तो उस एडीशन में टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही थी. इस तरह भारतीय फैन्स मान रहे हैं कि ऐसा करिश्मा इस बार भी हो सकता है. आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह संयोग बन पाता है या नहीं.