टी-20 वर्ल्ड कप का 15 साल का सूखा खत्म करने से टीम इंडिया अब बस दो कदम दूर है. टीम इंडिया ने सुपर 12 राउंड में 5 में से चार मैच जीते और शान से सेमीफाइनल में जगह बनाई. टीम को अब दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ना है. इस बड़े मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने रोहित शर्मा और केएल राहुल की बैटिंग को लेकर बड़ी बात कही है.
Virat-Rohit और राहुल द्रविड़ ने फ्लाइट में छोड़ दी अपनी बिजनेस क्लास सीट, वजह है दिल जीतने वाली
उन्होंने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों बल्लेबाज शुरुआती ओवरों में पुराने तरीके से खेल रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा करने से टीम इंडिया को फायदा हो रहा है क्योंकि शुरुआत में बॉल मूव करती है. उनके मुताबिक अगर टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जीतना है तो उसे पहले से ज्यादा गतिशील होना पड़ेगा.
रोहित की बात करें तो उनका बल्ले ने अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ जरूर फिफ्टी जड़ी, लेकिन पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश जैसे बड़ी टीमों के खिलाफ फेल रहे. इसके अलावा केएल राहुल लगातार फिफ्टी जड़कर शानदार फॉर्म में हैं. हालांकि यह बल्लेबाज टूर्नामेंट के शुरुआती तीन मैचों में कुछ खास नहीं कर सका था.