T20-World-Cup-2022 T20 2nd Semi-Final : टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल तक पहुंच गया है, जहां वह गुरुवार को इंग्लैंड से भिड़ेगी. इस मैच से पहले सभी के मन में यही सवाल है कि रोहित यहां किस विकेटकीपर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे. हालांकि रोहित ने अप्रत्यक्ष रूप से बता दिया है कि टीम सेमीफाइनल में दिनेश कार्तिक पर ही भरोसा जताएगी.
इंग्लैंड से भिड़ने से पहले नासिर हुसैन ने उजागर कर दी रोहित-राहुल की बड़ी कमी, बताया क्या करना होगा
रोहित ने कहा, 'आप किसी को सीधे सेमीफाइनल में नहीं उतार सकते हैं. हमने ऋषभ पंत को जिम्बाब्वे के खिलाफ इसलिए उतारा, क्योंकि उसे एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. इंग्लैड के खिलाफ मैच के लिए दोनों विकेटकीपर उपलब्ध हैं. कल फैसला करेंगे कि कौन खेलेगा.'
बता दें कि कार्तिक इस मेगा इवेंट में अब तक चार मैच खेल चुके हैं. हालांकि इस दौरान इस विकेटकीपर बल्लेबाज के बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली. उन्होंने इस दौरान बस 14 रन बनाए. इसके अलावा जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी सुपर 12 राउंड मैच में टीम ने ऋषभ पंत को मौका दिया था, लेकिन वह यहां तीन रन ही बना सके. उनको लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें ही मौका देना चाहिए.