T20 World Cup: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर सर वेस्ली हॉल से मुलाकात की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के मुकाबले खेलने के लिए वेस्टइंडीज के बारबाडोस पहुंच गई है जहां ये मुलाकात घटित हुई है.
बारबाडोस में टीम के अभ्यास सेशन के दौरान कोहली और सर वेस्ली हॉल की बातचीत हुई. इस दौरान विराट कोहली को सर वेस्ली हॉल ने एक साइन की हुई पुस्तक भी गिफ्ट की है. सर वेस्ली ने कोहली को अपनी आत्मकथा आंसरिंग द कॉल- द एक्स्ट्राऑर्डिनरी लाइफ ऑफ सर वेस्ली हॉल गिफ्ट की है.
बता दें कि विराट कोहली टी20 वर्ल्डकप 2024 में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. किंग कोहली ने वर्ल्डकप में अबतक खेली तीन पारियों में कुल पांच रन (1, 4 और 0) बनाएं हैं उम्मीद है कि विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ वापसी कर सकते हैं.
टीम इंडिया को सुपर 8 में अपने मुकाबले क्रमशः बारबाडोस, सेंट लूसिया और एंटीगुआ में खेलेगा. अफगानिस्तान के साथ-साथ भारत को बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया का समाना करना है.