T20 World Cup Super 8: टी20 वर्ल्डकप 2024 सुपर 8 राउंड के मुकाबलों का ऐलान हो गया है. टीम इंडिया ग्रुप 1 का हिस्सा है जिसमें भारत के अलावा बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम मौजूद है. वहीं ग्रुप 2 में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अमेरिका की टीम शामिल है.
टीम इंडिया अपने सुपर 8 अभियान की शुरुआत अफगान टीम के खिलाफ करेगी. भारत को अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को खेलना है. इसके बाद 22 जून को बांग्लादेश और 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से टीम का मुकाबला होना है.
T20 World Cup: 'पाकिस्तान जाकर देखेंगे कि क्या कमी रह गई', टीम की खस्ता हालत पर बोले Babar Azam
सुपर-8 राउंड का पहला मैच 19 जून को साउथ अफ्रीका और अमेरिका के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 20 जून को 2 मुकाबले खेला जाना तय किया गया है. सुपर-8 का अंतिम मुकाबला 24 जून को वेस्टइंडीज और अमेरिका के बीच होना है.