T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्डकप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से शिकस्त दी है. अफगानिस्तान को मिली इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन आ रहे हैं.
वसीम जाफर ने लिखा, 'इसे उलटफेर कहकर अफ़ग़ानिस्तान का अपमान न करें. अफगानिस्तान अपने दिन किसी भी टीम को हराने के लिए काफी अच्छी है. उन्होंने आज अपनी क्षमता के अनुरूप खेला और ऑस्ट्रेलिया की एक बहुत अच्छी टीम को हरा दिया. एक तथ्य जिसका जश्न मनाया जाना चाहिए. बधाई हो और अच्छा खेला अफगानिस्तान की टीम ने.'
माइकल वॉन ने लिखा, 'अफगानिस्तान की शानदार जीत.. उनके पास अब फाइनल में पहुंचने का वास्तविक मौका है.. वे त्रिनिदाद में अपने गेंदबाजी आक्रमण से दूसरे ग्रुप की किसी भी टीम को हराना चाहेंगे.'
संजय मांजरेकर ने लिखा, 'अफगानिस्तान की शानदार जीत! 148 रन का बचाव करने के लिए 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया गया. ऐसे बल्लेबाजों के होने के फायदे दिखाता है जो गेंदबाजी में अपने हाथ ऊपर कर सकते हैं.'
T20 World Cup: मिचेल स्टार्क को क्यों नहीं खिलाया? Mitchell Marsh ने दिया जवाब