टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा. इस मैच से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह हाई-वोल्टेज मुकाबला सभी मुकाबलों का बाप है. इस मैच में भारत बढ़े हुए मनोबल के साथ उतरेगा क्योंकि टीम को पिछले मैच में आयरलैंड पर आठ विकेट से शानदार जीत मिली थी. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को पहले ही मैच में अमेरिका जैसी नौसिखिया टीम से हार झेलनी पड़ी. सिद्धू ने सीधे तौर पर कहा है कि इस बार इस मैच को भारतीय टीम ही जीतेगी.
IND vs PAK: क्यों विराट कोहली के आगे कहीं नहीं टिकते हैं बाबर आजम, आंकड़े दे रहे इस बात की गवाही
एएनआई से बात करते हुए सिद्धू ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच में सबसे महत्वपूर्ण चीज उम्मीद का दबाव है. उन्होंने कहा, 'अगर आप पाकिस्तान के खिलाफ जीत रहे हैं तो आप जीरो से हीरो हैं, भले ही आपने अपने पिछले सात मैचों में कुछ भी नहीं किया हो. यह मैच सभी मुकाबलों का बाप है और यहां सबसे महत्वपूर्ण चीज उम्मीद का दबाव है.' इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि मैच में भारत को फायदा होगा क्योंकि पाकिस्तान ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.
सिद्धू ने आगे कहा, 'मैच में भारत को फायदा होगा क्योंकि पाकिस्तान ने अपने पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. वे इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में और अमेरिका के खिलाफ भी हार गए. दूसरी ओर भारत के पास बढ़त है और सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं. पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप काम नहीं कर रही है और उन्हें न्यूयॉर्क की परिस्थितियों के बारे में पता नहीं है.'