AFG vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 14वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को 84 रन से शिकस्त देते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की. अफगानिस्तान की तरफ से मिले 160 रन के लक्ष्य के जवाब में कीवी टीम महज 75 रन पर ऑलआउट हो गई.
न्यूजीलैंड टीम की तरफ से कोई भी खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया. अफगान पेसर फजल हक फारूकी और स्टार स्पिनर राशिद खान ने 4-4 विकेट लेते हुए न्यूजीलैंड टीम की बखिया उधेड़कर रख दी. यही वजह रही कि कीवी टीम इस मुकाबले को बुरी तरह से हार गई.
टीम के कप्तान केन विलियमसन ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस हार को लेकर कहा, 'प्रदर्शन के लिहाज से यह बेहद निराशाजनक रहा. अफगानिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. वे वाकई बहुत अच्छा खेल रहे हैं. उनके पास निश्चित रूप से हर फील्ड में स्किल है, लेकिन उनका गेंदबाजी आक्रमण इन परिस्थितियों में बेहतर बॉलिंग अटैक में से एक है. इसलिए वे आज के मैच में बेहतरीन थे. हम जानते हैं कि हम इससे बेहतर हैं. हमें इस हार को भुलाकर आगे बढ़ना है. हमें कुछ दिनों बाद अपना अगला मैच खेलना है और हम इस मुकाबले में अच्छी वापसी की कोशिश करेंगे."
T20 World Cup 2024: बांग्लादेश ने रोमांचक मैच में श्रीलंका को हराया, Rishad Hossain रहे गेंद से स्टार