Ind vs Ban, Warm-up: पंत-हार्दिक ने बल्ले से दिखाया जलवा, बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने दर्ज की शानदार जीत

Updated : Jun 02, 2024 00:29
|
Editorji News Desk

Ind vs Ban Warm-up: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले खेले गए अपने इकलौते प्रैक्टिस मैच में 60 रन से बेहतरीन जीत दर्ज की. टीम इंडिया के लिए इस प्रैक्टिस मैच में जहां ऋषभ पन्त ने 53 रनों की शानदार पारी खेलकर मिडिल ऑर्डर के लिए अपना दावा मजबूत किया.

वहीं, आईपीएल 2024 से लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे हार्दिक पांड्या ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम में अपनी अहमियत को एक बार फिर साबित करके दिखाया. हार्दिक ने 23 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 43 रन बनाए. जबकि बॉलिंग के दौरान एक विकेट लेते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया.

इस मुकाबले में भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे. जबकि इस टारगेट के जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 122 रन ही बना सकी. बल्लेबाजी के लिए यह थोड़ी मुश्किल नजर आई. ऐसे में पंत और हार्दिक की पारी की अहमियत और भी बढ़ जाती है. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 23 रन जबकि सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों में 31 रन जड़े. हालांकि, रोहित के साथ ओपनिंग करने उतरे संजू सैमसन ने काफी निराश किया, जो 6 बॉल में सिर्फ एक  रन बनाकर आउट हो गए. सैमसन के अलावा शिवम दुबे भी बल्ले से जलवा बिखेरने में नाकाम रहे और 16 गेंदों में सिर्फ 12 रन ही बना सके. हालांकि, दुबे ने गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट चटकाए.

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के इस खिलाड़ी पर गिरी गाज, लगा 3 महीने का बैन; गलती भी मानी

भारतीय बॉलिंग की बात करे तो अर्शदीप ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया, जिन्होंने 4 ओवर के स्पैल में रन खर्च करते हुए विकेट झटके. इसके आलावा मोहम्मद सिराज को भी एक सफलता मिली. बता दें कि भारत 5 जून को टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा. ऐसे में प्रैक्टिस मैच में मिली इस जीत से टीम इंडिया को टूर्नामेंट से पहले आत्मविश्वास मिला होगा. 

IND vs BAN

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video