T20 World Cup 2024: स्टार ऑलराउंडर डेविड वीजे (David Wiese) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 39 साल का ये हरफनमौला खिलाड़ी उन चुनिंदा प्लेयर्स में से एक है जिसने दो देशों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है. इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच में वीजे ने गज़ब का प्रदर्शन करते हुए 2 ओवर में 6 रन देकर फिल साल्ट का बड़ा विकेट चटकाया.
वहीं नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए उन्होंने सिर्फ 12 बॉल पर 225 की स्ट्राइक रेट से 27 रन ठोके. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने डेविड वीजे के आउट होने के बाद उनसे हाथ मिलाकर उनके शानदार क्रिकेट करियर के लिए उन्हें बधाई दी. वहीं पवेलियन की तरफ जाते वक्त क्रिकेट फैंस को अपना बैट दिखाकर वीजे ने क्राउड का अभिवादन किया.
बता दें कि वीजे अपने करियर की शुरुआत से नामीबिया टीम का हिस्सा नहीं थे. वीजे साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं लेकिन वहां उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिल रहे थे जिसके चलते उन्होंने नामीबिया के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला किया था.
क्रिकेट के लिए उनका प्यार ही उन्हें नामीबिया ले आया था. वीजे के पिता नामीबिया के रहने वाले थे जिस वजह से उन्हें ये मौका मिल पाया था. डेविड वीजे ने 15 वनडे और 54 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं.