Pakistan vs Ireland: बाबर आजम की सूझबूझ भरी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने रविवार को ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में आयरलैंड को 3 विकेट से हराकर जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 4 पॉइंट्स के साथ ग्रुप A में अपना सफर समाप्त किया. आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए थे.
इस आसान से दिखने वाले लक्ष्य को हासिल करने में आयरलैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों के पसीने छुड़ाकर रख दिए. पाक टीम 62 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी थी. हालांकि, कप्तान बाबर आजम ने अब्बास अफरीदी के साथ सातवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 33 रनों की साझेदारी की.
इसके बाद शाहीन अफरीदी ने 2 छक्के जड़ते हुए आयरलैंड से यह मैच छीन लिया. पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने कप्तानी पारी खेलते हुए 34 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए.
बता दें कि ग्रुप A से भारत के अलावा अमेरिका टीम ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया है. पाकिस्तान टीम को इन दोनों ही टीमों से अपने ग्रुप स्टेज मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. जिसके चलते वे सुपर-8 में भी अपनी जगह बनाने से चूक गए.
टीम इंडिया के सामने सुपर-8 की पहली बाधा है अफगानिस्तान, हेड टू हेड आंकड़े देखकर खुश जाएंगे भारतीय फैन्स