T20 World Cup 2022 : विराट कोहली चल रहे टी20 विश्व कप 2022 में शानदार फॉर्म में हैं और भारत के पूर्व कप्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 64 रन बनाकर अहम जीत दिलाई.
33 वर्षीय बल्लेबाज ने माना कि जब वह बल्लेबाजी करने गए तो वह दबाव में थे लेकिन उनका माइंडसेट अलग था. 'मैं कुछ बाउंड्री लगाना चाहता था और मेरा इरादा यह देखने का था. यही मुझे प्रेरित करते हैं, मेरे हाव-भाव.'
T20 World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ Virat Kohli ने कर दिया बड़ा धमाका, सभी बल्लेबाज रह गए पीछे
विराट कोहली ने एडिलेड के साथ अपने ख़ास लगाव के बारे में भी बात की और कहा कि जैसे ही वह इस स्टेडियम में प्रवेश करते हैं, उन्हें घर जैसा महसूस होता है. विराट ने कहा, 'जब मैं एडिलेड आता हूं तो ऐसा लगता है कि मैं यहां आकर अपनी बल्लेबाजी और इस मैदान का लुत्फ उठाना चाहता हूं और यह विकेट मेरे लिए बहुत अच्छा रहा है.'